Hindi, asked by soumitra7380, 4 months ago

Apna mitra ko sardi ki chutiyo ka bara ma patra likha

Answers

Answered by palveajinkya3
0

Explanation:

ई.यू. – 48 ए,

भजनपुरा,

दिल्ली।

दिनांक 20. 7. 2017

प्रिय मित्र रोहित,

सप्रेम नमस्ते।

विषय.. अपने मित्र को सर्दी की छुट्टी बताने के लिए कश्मीर

तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर बहुत खुशी हुई। तुमने अपने पत्र में मुझसे यह जानने की इच्छा की है की मेरा छुट्टियों में क्या कार्यक्रम है। तुम्हें याद होगा कि पिछली छुट्टियों में हम साथ-साथ गोवा घुमने गए थे। इस बार चाहता हूँ कि हम दोनों कश्मीर चलें और वहीं पर अपनी छुट्टियां बिताएं।

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर हम अपनी आँखों से प्रत्यक्ष देखेंगे। वहाँ पर बर्फ के गोलों से खेलेंगे, झील में नौका विहार करेंगे, सुन्दर-सुन्दर स्थानों को देखेंगे, बर्फ से ढकी चोटियाँ निश्चय ही हमें आनन्दित करेंगी। इसके सौन्दर्य से मोहित होकर हम भी कह उठेंगे कि यदि स्वर्ग है तो यहीं है और कहीं नहीं।

आशा है तुम्हें कश्मीर जाने का मेरा इरादा पसन्द आएगा और वहाँ जाने में कोई कठिनाई या आपत्ति नहीं होगी।

अपनी सर्दियों की छुट्टी कश्मीर में बहुत अच्छी जायेगी ऐसी मे कृपा करता हु जरूर आना हम वहा बहुत मजे करेंगे हे पत्र में इसलिये लिख रहा हु के सर्दियों की छुट्टी इस बार में बहुत ज्यादा मिली है तो तुम आओगे गृहीत पकडता हु और तुम आओ ही ये मै तुमसे विनंती करता हु

तुम नही आये तो मुझे बुरा लगेगा पर तुम आओगे आशा करता हु जरूर आना मजे करने के लिए l

शेष कुशल।

तुम्हारा मित्र,

परमजीत

Similar questions