Hindi, asked by Bankush1, 1 year ago

apne bank ke prabandhak ko patra likhakar apne aadhar card ko apne khate se jodne ka anurodh kijiye

Answers

Answered by bhatiamona
280

Answer:

सेवा में,  

मुख्य प्रबंधक,  

यूको बैंक,  

शिमला हिमाचल प्रदेश |  

दिनांक - 03/10/2019  

महोदय,

       सविनय निवेदन यह है मेरा नाम मोनिका भाटिया है | मेरा सेविंग खाता आपके बैंक में है | मेरा अकाउंट नंबर 3245455656 यह है | आधार संख्या न होने की वजह से मैंने अपने  आधार कार्ड को बैंक खाते से नहीं जोड़ा है | कृपया आपसे अनुरोध है की मेरे आधार कार्ड को बैंक खाते  से जोड़ दें | आपकी महान कृपया होगी |  

धन्यवाद।

भवदीय  

मोनिका भाटिया |

Answered by Priatouri
139

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय जी,

पंजाब-बड़ौदा बैंक,

पश्चिम पुरी,

नई दिल्ली - 110085,

20.10.2019

विषय: बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक करवाने हेतु I

महोदय जी,

आपसे सविनय निवेदन यह है कि मैंने (राजेश कुमार) जो की पश्चिम पूरी जेड ब्लॉक का रहने वाला हूँ, अपना बचत खाता आपके बैंक पंजाब-बड़ौदा बैंक में खुलवा रखा हैं I इस बैंक में ना सिर्फ मेरा अपितु मेरे पूरे परिवार का खाता बचत खाता खुला हुआ है I जैसा कि भारतीय सरकार ने आदेश दिया है कि वर्तमान में सभी खातों के साथ आधार कार्ड जोड़ना अनिवार्य है तथापि मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरा आधार कार्ड जिसकी संख्या 5594-6328-7935 है को मेरे बचत खाते से जोड़ दिया जाए I मैं इसके लिए अपने आधार कार्ड की एक प्रति भी साथ लगा रहा हूँ I आपकी अति कृपा होगी

धन्यवाद

राजेश कुमार

Similar questions