Hindi, asked by romajash, 1 year ago

apne jivan ke laksh ke bich batchit

Answers

Answered by Himanshunavik
3
हो सकता है कि आप अपने जीवन में कुछ पाने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसे हासिल नहीं कर पाए हों। शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए सही तरीके से कोशिश नहीं कर रहें हो । हमने इस post के द्वारा आप को असफलता के 10 मुख्य कारण के बारे में बताया है ।

कभी-कभी लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ छोटी मोटी कोशिशें करते हैं और असफल होने पर वह अपने लक्ष्य को छोड़ देते हैं । पर असलियत में बात यह होती है कि हमने उस हद तक कोशिश नहीं किया होता है जो हमारे लक्ष्य को पाने के लिए सही है ।

Obstruction are the piller of Success
इस कहावत का अर्थ है ! मुश्किलें ही सफलता के स्तंभ हैं
एक मनुष्य के सफलता के रास्ते में जितने ज्यादा जोखिम और कष्ट आते हैं वह इंसान अपने जीवन में उतना ही ज्यादा सफल इंसान बनता है। कुछ लोग बिना कोई कर्म किये ही अपने बिस्तर पर सोते सोते फल पाने का इंतेज़ार करते रहते हैं ।

ऐसे व्यक्ति कुछ नहीं बस अपने जीवन में सोते सोते सभी बड़े अवसरों को खो देते हैं । सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी महेनत की जरूरत है ! इसका कोई छोटा(shortcut) रास्ता नहीं होता।

Himanshunavik: Please thanks Doosra and sir bhi sahi hai
Similar questions