Hindi, asked by romajash, 1 year ago

apne jivan ke laksh ke bich batchit

Answers

Answered by Himanshunavik
2
जीवन में लक्ष्य की कमी
सबसे बड़ा कारण है लक्ष्य(Goal) । जब तक आपके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होगा आप कभी सफल नहीं हो सकते ।

उधारण :
सोचिये अगर आप delhi जाना चाहते हैं ! तो आप delhi जाने के लिए रास्ता भी ढूँढेंगे पर अगर आपको कहाँ जाना है पता ही नहीं है आप कैसे जायेंगे !
Also Read Best Srimad Bhagavad Gita Karma Quotes in Hindi PDF
उसी प्रकार अगर आपको यह पता ही नहीं है कि आपके जीवन का लक्ष्य क्या है आप उसे पाएंगे कैसे या वहां पहुंचेंगे कैसे ।
सफलता के सीढी में पहला कदम होना चाहिए अपना एक लक्ष्य निर्धित करना । लक्ष्य कुछ इस तरीके का हो जो संभव हो । ऐसा नहीं कि एक दिन में करोड़ पति बनना, हर दिन अन्तरिक्ष में उड़ने जाऊं या फिर कोई जादू हो जाये।

2. लोगों के सामने खड़े होने में डर
इस तरीके का मुश्किल तभी किसी के जीवन में आता है जब कोई व्यक्ति कुछ भी लोगों के सामने कहने के लिए डरता हो । इस प्रकार के लोगों को यह डर लगा रहता है कि कोई दूसरा इंसान उनकी बातों का बुरा न मान ले ।

अगर आपको सफलता प्राप्त करना है तो आपको लोगों के सामने खड़े हो कर उनका तथा उनके प्रश्नों का उत्तर देना होगा । लोगों के सामने अपने सुझावों तथा विचारों को रखने से उनके और आप के बिच एक नेटवर्क बनता है । एक अच्छा नेटवर्क या लोगों से लोगों का connectivity सफलता पाने के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि आप अपनी बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं ।

3. जीवन में विनम्रता की कमी
जीवन में विनम्रता के बिना कोई भी व्यक्ति सफल नहीं बन सकता । जीवन में सफलता के लिए हमें हमेशा कुछ न कुछ सिखने की चाह रखना चाहिए । अगर आप अपनी इस बात पर डटें रहेंगे की आप से ज्यादा होशियार और चालक दुनिया में कोई नहीं हैं तो आप गलत हैं ।

Loading...
उधारण :
मृत शरीर हमेशा तना हुआ रहता है
और झुका हुआ इंसान बहुत ही विनम्र भाव वाला
4. लोगों के साथ जुड़ने में असमर्थ
अगर आप जीवन में लोगों से दोस्ती नहीं कर सकते उनसे आप जुड़ नहीं सकते ! चाहे दिल से हो, अपने भावनाओं से, अपने ज्ञान से हो या किसी भी कारण से तो आप जीवन में कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते ।

जीवन में कोई भी व्यक्ति अकेला ही सफल नहीं बनता वह बहुत सारे व्यक्तियों को साथ ले कर ही सफल बनता है ।

उधारण :
सोचिये आपकी एक कंपनी है जहाँ पर आपके 50-100 कर्मचारी काम करते हैं । यह तो जाहिर है की उनके रात दिन मेहनत के कारण ही आपका कंपनी आगे बढ़ पायेगा । जब अक आप अपने कंपनी के लोगो से जुड़े रहेंगे, सब सही गलत और उनके सुविधा-असुविधा को समझेंगे तभी कर्मचारी सही तरीके से कार्य करेंगे और आपकी कंपनी सफलता के शिखर पर पहुँच पाएगी ।
5. किसी भी चीज पर बहस न करें पहले बातचीत पर ध्यान दें
इससे पहले हमने आपको बताया कि लोगों के साथ जुड़ने तथा लगातार बातचीत से कैसे आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हो । पर बातचीत करने के साथ-साथ यह भी जरूरी हैं कि आप बातचीत कर रहे हैं या बहस । बातचीत और बहस में एक बहु ही बड़ा फर्क है बहस में कभी भी किसी मुद्दे का हल नहीं निकलता जबकि सोच समझ कर बातचीत करने से सभी मुश्किलों का हल निकलता है ।

सफलता प्राप्त करें Feedback और Results के द्वारा
सबसे पहले जीवन में कुछ कार्य करें >> उसके बाद कुछ लोगों से अपने कार्य के विषय में सुझाव(feedback) लें >> उनके feedback से सीखें की आपका कार्य करने में आप कितना सही थे और कितने गलत >> फिर सोचें आपको वह कार्य करना चाहिए या नहीं ।
Also Read 31 डोनाल्ड ट्रम्प के विचार Donald Trump Quotes Hindi - US President 2017
6. लक्ष्य को भूल जाना
कभी कभी हम अपने लक्ष्य(goal) के बारे में सोचते तो रहते हैं पर अपने लक्ष्य को पाने के रास्ते में होते नहीं हैं । अपने लक्ष्य के पथ से अलग हो जाने से आप कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते ।

अपने लक्ष्य के सही रास्ते को चुनने का तरीका
-अपने डायरी के पहले पृष्ट पर बड़े बड़े अक्षरों में अपने लक्ष्य को लिखें
-अपने घर के दिवार पर जहाँ आप सोते हैं वहां पर भी बड़े बड़े अक्षरों में अपने लक्ष्य को लिखें
ज्यादातर व्यक्ति अपने लक्ष्य से इसलिए भटक जाते हैं क्योंकि वह अपने लक्ष्य को भूल जाते हैं । अगर आप अपने लक्ष्य को लिखा हुआ हमेशा देखते रहेंगे तो आप हमेशा अपने लक्ष्य को याद करते रहेंगे और रास्ता भी नहीं भटकेंगे ।

7. मजबूत विश्वास की जरुरत
आपको अपने लक्ष्य पर और अपने आप पर अटूट विश्वास की जरूरत है । अगर आप यह विश्वास ही नहीं करेंगे कि आप अपने लक्ष्य तक पहुँच पाएंगे तो आप कैसे रास्ता ढूँढेंगे और लक्ष्य तक पहुंचेंगे । साथ ही अपने जीवन में सकारात्मक सोच लायें । अपने सोच को ऊँचा करें क्योंकि आप जितना बड़ा सोचेंगे उतना बड़ा पाएंगे ।

अपने आप को झूठे बहाना देना बंद करें । अगर आप हर काम के लिए बह ¡

Himanshunavik: Please thanks friend
Similar questions