Hindi, asked by Rishabhjain1424, 1 year ago

Apne Mitra ke Pratham aane par Badhai Patra

Answers

Answered by sagar242
623
अपने मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र

4/35 ,कौशल खंड 

केशव नगर 

कानपुर - 208007

8 सितम्बर 2017 

 विषय : अपने मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र 


प्रिय मित्र पवन ,

           प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था। 

           यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। 

           एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं। 


तुम्हारा मित्र 

कृष्ण कुमार 

Answered by syed2020ashaels
1

अपने मित्र के प्रथम आने पर बधाई पत्र –

क – 6523

शांति कुंज नई दिल्ली

दिनांक -……….

प्रिय अरुण

सप्रेम नमस्कार ,

तुम्हारा पत्र मिला, जिसे पढ़कर मन आनंदित हो उठा| परीक्षा में शानदार सफलता पर तुम्हें हार्दिक बधाई| तुमने वर्ष भर खूब मन लगाकर पढ़ाई की थी, यह परिणाम है |तुम इसके बाद भी अध्‍ययन जारी रखोगे एवं इसी प्रकार से कठिन परिश्रम के द्वारा प्रत्‍येक परीक्षा में ऐसे ही उच्‍च सफलता प्राप्‍त करोगे। इससे विद्यालय/संस्‍था एवं पूरे परिवार का गौरव भी बढेगा। तुम भविष्य में इस प्रकार परिश्रम करते रहना तथा अपने गुरुजनों एवं बढ़ो के शुभाशीर्वाद सदा इसी प्रकार अच्छे अंक प्राप्त करते रहना ।

अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना |

तुम्हारा मित्र …….

नाम–

Project code #SPJ2

Similar questions