Hindi, asked by prasoonlata785, 1 year ago

Apne Mitra ko computer ki dukan mein Aag lagne par samvedna patra​

Answers

Answered by sandhyashukla31
2

Answer:

bhai mujhe nhi aata hai plz ye questions ka reply tum hi de do ........

Answered by halamadrid
10

■■मित्र के कंप्यूटर की दुकान में आग लगने पत्र उसे लिखा गया संवेदना पत्र:■■

२,रामविहार सोसायटी,

रामनगर,

बोरिवली(पू)

मुंबई - ४०००६६

प्रिय मित्र मितेश,

नमस्ते।

कैसे हो तुम? मैं यहाँ सकुशल हूँ।आशा करती हूँ कि तुम भी सकुशल होंगे।

कल ही मुझे माँ का पत्र मिला।पत्र से मुझे यह बुरी खबर मिली कि तुम्हारे कंप्यूटर के दुकान में कुछ दिन पहले आग लग गई थी।यह खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ।

मितेश, जैसे कि हम सब जानते है कि होनी को कोई नहीं टाल सकता।इसलिए तुम अब उदास मत हो और भविष्य की सोचो।

फिर से मेहनत करके तुम अपना काम दोबारा शुरू कर सकते हो।इस दुख की घड़ी में मैं तुम्हारे साथ हूँ।

तुम्हारे माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारी सहेली,

नैना।

Similar questions