Hindi, asked by mpkaur, 1 year ago

apne mitra ko uski pariksha ke liye shubhkamnaye dete hue patra likhiye

Answers

Answered by superbrain31
9

Priya mitr

supraime namaste

kal hi tumhara patr Mila padhkar bohot prasannata hui ki Tumne khel pratiyogita main pehle sthaan prapt Kiya h . yeh bhi pata Chala ki tumhari varshik parakshaye kuchch hi Dino main shuru hone wali h

mitr , tumhe iske liye bohot si shubhkamnaye .

ishwar kare ki tum achche number lekr pass ho aur Jo ummeed tumhare Mata pita me tumse lagai h . uspar khare utro

Answered by Sauron
31

उत्तर:-

पत्र लेखन (अनौपचारिक)

\rule{300}{1.5}

बी - ७०१,

अजमेरा एरिया,

कोरेगांव पार्क,

पूना -४११००१

दिनांक - ०८/०२/२०२०

प्रिय मित्र, शौर्य

मधुर स्मृतियां।

मैं यहां अच्छा हूं और भगवान से तुम्हारी कुशलता की प्रार्थना करता हूं।

शौर्य मुझे पता है कि तुम बहुत तनाव में हो।

बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की तुम्हारी इच्छा सर्वज्ञात है। और कड़ी मेहनत से तुम यह सब आसानी से प्राप्त कर सकते हो मेरा तो यह मानना है कि तुम इसके काबिल हो।

२१ फरवरी से तुम्हारी परीक्षाएं शुरू होने वाली है। मुझे पता है तुम ने इसकी तैयारी कमर कस कर की है। फिर भी मेरी तरफ से इसके लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरी यही कामना है कि तुम्हारी मेहनत रंग लाए और तुम अव्वल नंबर से उत्तीर्ण हो जाओ।

चाचा चाची को सादर प्रणाम कहना और यश को स्नेह देना।

पत्र का उत्तर अतिशीघ्र देना।

शुभकामनाओं सहित

तुम्हारा प्यारा मित्र,

ऋत्विज

Similar questions