Hindi, asked by minnie5, 11 months ago

Apne Mohalle Mein badh Rahe Apradh ki samasya ki jankari dete Hue Thana Adhyaksh ko Patra likho​

Answers

Answered by bhatiamona
2

अपने मोहल्ले में बढ़ रहे अपराध की समस्या की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष को पत्र :

सेवा में ,

श्रीमान थाना अध्यक्ष ,

विकास नगर थाना

शिमला-171001

विषय :- अपने मोहल्ले में बढ़ रहे अपराध की समस्या की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष को पत्र

महोदय ,  

           सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम मोहित है मैं न्यू शिमला सेक्टर-1 में रहता हूँ| मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि हमारे मोहल्ले में आए दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे है| एक माह से इस क्षेत्र में अपराध प्रवृत्ति बढ़ गई है। आजकल गुंडागर्दी ,हत्याएं ,लूटपाट, बलात्कार  जैसी आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं। आए दिन घरों के ताले तोड़कर चोर घरों में घुसकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लुटेरों की हिम्मत भी इतनी इतना बढ़ गयी है कि राह चलती महिलाओं के गले से चेन खींचने की घटनाएं भी आम बात हो गई है। बढ़ते अपराधों से महिलाएं डर के कारण घर से अकेले आने जाने का भी साहस नहीं जुटा पाती हैं।

                मैं आपकी सहायता प्राप्त करना चाहता  हूं और अनुरोध करता हूं कि कृपया विषय में विचार करेंगे और कारवाई करेंगे|जिससे अपराधियों के मन में डर उत्पन्न हो और अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।

धन्यवाद,

आपका आभारी,

मोहित,

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

8 मार्च, 2020

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4617203

Samaj me ladki ke prati badte apradh par editor ko patra

Similar questions