Hindi, asked by Kunjumoni7367, 1 year ago

Apne priya mitra ko deepavali ki subhkamnaye dete hue patra likhiye

Answers

Answered by mchatterjee
36
बालीगंज
कोलकाता-६७८९००

प्रिय कुंभ

दिवाली बहुत निकट आ रही है और तुम जानती हो कि तुम से बढ़कर मेरे लिए कोई नहीं है। इसलिए तुमको मैं सर्वप्रथम दिवाली की शुभकामनाएं भेजी रही हूं इस पत्र के माध्यम से।

आशा करती हूं कि तुम ठीक हो। छुट्टी मिलते ही हमारे यहां आने की कोशिश करना। शुभ दिपावली तुमको एवं तुम्हारे पूरे परिवार को मेरी ओर से।

धन्यवाद।

तुम्हारी रिया।
Answered by Priatouri
8

56/5

पश्चिम विहार

नई दिल्ली 87  

22.10.2019

प्रिया सखी काजल,

मैं आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगीl पाँच दिन बाद दीपावली है मैं इस बार दीपावली पर तुम्हारे घर नहीं आ पाऊंगी इसलिए मैं तुम्हें दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे इस पत्र के जरिए भेज रही हूँ I आशा करती हूँ दिवाली का यह प्रमुख त्यौहार तुम्हारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां भर देगा I

धन्यवादl

तुम्हारी प्रिय सखी

रितु

Similar questions