Hindi, asked by pranjalsharma9791, 11 months ago

Apne vidyalay ke bare mein batate hue apni badi bahan ko patra in hindi for class 9th plz tell me

Answers

Answered by Ramneek10
25

Answer:

आपका पता

दिनांक

आदरणीय दीदी

सादर प्रणाम

मैं यहां कुशल हूं आपकी कुशलता की ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। मम्मी पापा आपको रोज याद करते हैं।

आपको तो पता ही है कि मेरा नए स्कूल में दाखिला हुआ है।चुरू में मैं जब यहां आई थी तो मुझे इस बात की चिंता थी कि यहां का माहौल कैसा होगा। परंतु यहां के अध्यापक पर छात्र सब बहुत अच्छे हैं। उन्होंने मेरी बहुत मदद की । स्कूल के बारे में बहुत सारी बातें हैं। हमारे स्कूल में छात्रों के लिए बहुत ही सुविधाएं उपलब्ध हैं। जैसे कि एक बड़ा पुस्तकालय है जहां से छात्र कभी भी किताब ले सकते हैं। यहां पर एक खेलने का मैदान भी है जहां खेल दिवस का आयोजन होता है। यहां छात्रों की सुविधा के लिए‌ स्मार्ट क्लास भी है जिससे हम चीजें अच्छे से समझ पाते हैं। यहां के छात्र मेरे पुरानी स्कूल के छात्रों से भी ज्यादा अच्छे हैं। वे केवल बातें ही करते थे ना तो खुद पढ़ते थे ना ही दूसरों को पढ़ने देते थे। परंतु यहां के बच्चे बहुत अच्छे से पढ़ते हैं। जब अध्यापक कुछ पढ़ा रहे हूं तो ध्यान से सुनते हैं। हमारे विद्यालय के नियम बहुत सख्त हैं। यहां पर स्कूल लेट आने पर सज़ा भी मिलती है। हमारी अध्यापकों को यह बिल्कुल पसंद नहीं कि हम अपना काम समय पर ना करें। अपने स्कूल के छात्रों व अध्यापकों से मुझे भी प्रेरणा मिलती है।

दीदी आप घर कब आ रहे हो? पत्र द्वारा जरूर बताइएगा।

आपकी छोटी बहन

अनन्या

Similar questions