Hindi, asked by jatinydv42233, 1 year ago

Apne Vidyalay Mein aayojit Christmas Mele ke Vishay Mein Apne Anubhav batate Hue Apne Mitra ko Patra likhiye​

Answers

Answered by KrystaCort
4

क्रिसमस मेले में किए गए अनुभव को बताने के लिए मित्र को पत्र

Explanation:

बी ब्लॉक  

जनकपुरी  

नई दिल्ली  - 110058

26.12.2019

प्रिय मित्र राघव,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुम्हें हमारे विद्यालय में आयोजित क्रिसमस मेले में किए गए अनुभव को बताने के लिए लिख रहा हूँ। क्रिसमिस मेले में हमारे विद्यालय को लाल और सफेद रंग के गुब्बारों और तारों आदि से सजाया गया। विद्यालय में एक अध्यापक सेंटा क्लॉज बनकर आए थे। आयोजित मेले में विद्यालय के बच्चों ने छोटी-छोटी दुकानें लगाई जिनमें खाने-पीने की चीजें कुछ खिलौने गुब्बारे आदि मिल रहे थे। क्रिसमस मेले में मेरा अनुभव यह रहा कि यदि हम किसी भी त्यौहार को सबके साथ मिलजुल कर मनाएं तो वह उसकी महत्ता और बढ़ जाती है।  

आशा करता हूँ कि तुम्हारा क्रिसमस डे भी अच्छा रहा होगा। तुम भी अपना अनुभव मेरे साथ साझा करना। मुझे तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

तुम्हारा दोस्त

रघु।

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions