असलम के प्रति यात्री का व्यवहार कैसा था
Answers
¿ असलम के प्रति यात्री का व्यवहार कैसा था ?
➲ असलम के प्रति यात्री का हमदर्दी के अभाव वाला व्यवहार था।
✎... अपनी डायरी में 5 मार्च 2014 (बुधवार) के दिन नटराज नगर शीर्षक से यात्री लिखता है कि आज मेरे बड़े मानसिक संघर्ष का दिन है। रिक्शावाला असलम की मृत्यु की खबर सुनकर मैं व्याकुल हो उठा। असलम के प्रति मुझे हमदर्दी का अभाव हुआ, इस कारण मेरा दिल पश्चाताप से उत्पन्न अनुताप से भरा है। नटराज टॉकीज के पास की चढ़ाई पार करते समय मुझे असलम के प्रति हमदर्दी जताते हुए रिक्शे से उतरना था। हालाँकि मजबूत कठकाठी वाले असलम के गुर्दे खराबी के बारे में मुझे जानकारी नही थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
यात्री का मन संघर्ष से भरा था। वह अपना संघर्ष डायरी में लिख रहा है। वह डायरी लिखें।
https://brainly.in/question/29989246
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○