Ashok Asha magdum Lakshmi Nagar Nagpur se vyavastha per Pashu Pustak Bhandar Sadar Bazar Nagpur ko prapt Pustak sambandhit Shikayat karte hue Patra likhta likha hai
Answers
■■ पुस्तक संबंधित शिकायत करते हुए पुस्तक विक्रेता को लिखा गया शिकायत पत्र■■
अशोक मगडुम,
लक्ष्मी नगर,
नागपुर,
दिनांक : २० मार्च,२०२०
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
पशु पुस्तक भंडार,
सदर बाजार,
नागपुर।
विषय: पुस्तक की शिकायत करने हेतु पत्र।
महोदय,
मैंने आपसे १५ मार्च को आठवीं कक्षा की विज्ञान की पुस्तक भेजने के लिए कहा था।मुझे यह पुस्तक १८ मार्च को मिली और इसके पैसे भी मैंने आपको भेज दिए।
कल मैंने जब यह पुस्तक पढ़ने के लिए खोली,तो मुझे पता चला कि इसके कुछ पन्ने गायब है।मुझे ऐसा लग रहा है कि ये पन्ने पहले से छपे नहीं होंगे।
मैं यह पुस्तक वापस भेज रहा हूँ।कृपया मुझे आप इस पुस्तक की दूसरी कॉपी भेजें।
धन्यवाद।
भवदीय,
अशोक मगडुम।
Explanation:
सेवामें,
मुख्य अभियंता
अजमेर विधुत निगम
अजमेर , राजस्थान
विषय: बिजली कटौती कम करने हेतु ।
माननीय महोदय,
निवेदन है कि मेरा नाम शिवम् शर्मा हैं ने मैं वार्ड नंबर 12 का निवासी हूं। श्रीमान आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले कुछ दिनों से हमारे वार्ड में बहुत ही अधिक विद्युत कटौती हो रही है, जिस कारण वार्ड के निवासियों को बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
अत: महोदय जी, आपसे निवेदन हैं कि आप जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर वार्डवासिओं को राहत प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए हम समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
दिनांक: …………….
प्रार्थी
शिवम् शर्मा