अटल अमृत अभियान योजनाका सम्बन्ध किस से है
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
अटल अमृत अभियान एक स्वास्थ्य बीमा योजना है।
इसके तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 2 लाख रुपये तक का नकद रहित इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा।
योजना के तहत सभी गरीब (BPL) परिवार तथा वे परिवार जिनकी आय 5 लाख रुपये वार्षिक से कम है, योजना के पात्र हैं।
Answer:
प्रावधान
अटल अमृत अभियान एक स्वास्थ्य बीमा योजना है।
इसके तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 2 लाख रुपये तक का नकद रहित इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा।
योजना के तहत सभी गरीब (BPL) परिवार तथा वे परिवार जिनकी आय 5 लाख रुपये वार्षिक से कम है, योजना के पात्र हैं।
केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी/सेवारत/सेवानिवृत्त योजना के पात्र नहीं हैं।
इस योजना के अंतर्गत 6 बीमारी समूहों [(a) हृदय संबंधी, (b) कैंसर, (c) किडनी संबंधी, (d) तंत्रिका संबंधी, (e) नवजात बच्चों से संबंधित तथा (f) जलने से संबंधित ]की 438 बीमारियों की स्थिति में इलाज उपलब्ध होगा।
योजना गरीब परिवारों को निःशुल्क जबकि गरीबी रेखा से तो ऊपर किंतु निम्न आय वाले परिवारों को 100 रुपये के वार्षिक शुल्क पर उपलब्ध होगी।
इस योजना के तहत राज्य के सूचित अस्पतालों के साथ-साथ कोलकाता, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), चेन्नई, बंगलुरू तथा मुंबई के कुछ अस्पतालों से भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराए जाने का प्रावधान है।
लाभ
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-IV के अनुसार, असम की स्वास्थ्य संबंधी स्थिति गंभीर है। यहां 5 वर्ष से कम आयु के लगभग 29.8 प्रतिशत बच्चे सामान्य से कम वजन के हैं, तो वहीं 6-59 माह के बच्चों में से 35.7 प्रतिशत रक्ताल्पता से पीड़ित हैं। असम में शिशु मृत्यु दर (IMR) 44 प्रति हजार जीवित जन्म जबकि मातृ मृत्यु दर (MMR) 300 प्रति लाख जीवित जन्म राष्ट्रीय औसत (IMR-37, MMR – 167.1) से काफी अधिक है। यह स्थिति असम में निम्न गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी की ओर संकेत करता है। ऐसी स्थिति में अटल अमृत अभियान 2 लाख रुपये वार्षिक की स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान कर यहां की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करेगा। राज्य से बाहर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता भी स्वागत योग्य है क्योंकि जहां इससे राज्य से प्रवासियों को लाभ मिलेगा वहीं इन केंद्रों की विशिष्टता से भी राज्य के लोग लाभान्वित होंगे।
Step-by-step explanation: