Math, asked by alansrivastava15, 7 months ago

अद्यत्वे शिक्षा अस्माकं कीदृशः अधिकारः​

Answers

Answered by shishir303
0

अद्यत्वे शिक्षा अस्माकं कीदृशः अधिकारः​?

उत्तरः अद्यत्वे शिक्षा अस्माकं  मौलिकः अधिकारः।

शिक्षा का अधिकार भारतीय संविधान का एक मौलिक अधिकार है। इसके अंतर्गत 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को राज्य निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। इस अधिकार के तहत कोई भी छात्र जो 14 से 6 से 14 वर्ष की आयु का है, वह किसी भी राज्य में सरकार संचालित किसी भी विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकता है। यह उसका मौलिक अधिकार है।

Similar questions