Hindi, asked by Gaurav2412, 4 months ago

अध्यापक में उपसर्ग है

Answers

Answered by Anonymous
34

अध्यापक में उपसर्ग है

अध्यापक = अधि

Answered by bhatiamona
2

अध्यापक में उपसर्ग है?

अध्यापक में 'अधि' उपसर्ग है।

अध्यापक : अधि + यापक

अधि उपसर्ग वाले कुछ शब्द इस प्रकार हैं...

अधिकार, अधिपति, अधिनियम, अध्यक्ष, अधिकरण, अध्ययन, अधिगम, अधिकृत, अधिनायक, अधिभार, अधिशेष, अध्यादेश, अधीक्षण, अध्यापक, अधिग्रहण, अध्याय।

व्याख्या :

उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है।

#SPJ2

Learn more :

https://brainly.in/question/27134060

अनुगमन' शब्द में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग करें।

https://brainly.in/question/33753161

बुलावा' शब्द मे प्रत्यय और मूल शब्द का सही विकल्प है-

बुला+वा

बुल+आवा

बोल+आवा

बुला+आवा

Similar questions