Hindi, asked by lariya7906, 11 months ago

अध्यापक और नकलची छात्र का संवाद

Answers

Answered by lovelybhardwaj32
3

Answer:

विद्यालय में अनुपस्थित रहने के संबंध में अध्यापक और छात्र के मध्य संवाद लिखिए।

छात्र : गुरु जी प्रणाम !

अध्यापक : प्रसन्न रहो। तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?

छात्र : गुरुजी !

कल मेरी माता जी की तबीयत बहुत खराब हो गई थी।

अध्यापक : यह तो तुमने अच्छा किया।माता-पिता की सेवा करना तुम्हारा कर्तव्य है।

छात्र: गुरुजी!मुझे पता चला है कि कल आपने एक सूचना प्रसारित की थी,जिसमें ग्रीष्मावकाश में निरक्षरों को पढ़ने के लिए नाम मांगे गए थे।

अध्यापक: तुम्हें ठीक सूचना मिली है।क्या तुम अपना नाम लिखवाना चाहते हो ?

छात्र: जी हां, गुरुजी!

अध्यापक: ठीक है।तुम अपना नाम कक्षा के मॉनिटर को लिखवा दो। वही इस कार्यक्रम का संचालन करेगा।

छात्र: आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। मैं मॉनिटर को नाम लिखवा दूंगा तथा अन्य जानकारी भी ले लूंगा।

Similar questions