अध्याय 14 के अनुच्छेद 14.4 का उदाहरण 5 लीजिए। कक्षा के किसी एक विद्यार्थी का जन्म अगस्त में होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Answers
Answer:
नवीं कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्या, n(S) = 40
अगस्त कि महीने में जन्म लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या , n(E)= 6
∴ कक्षा के किसी एक विद्यार्थी का जन्म अगस्त में होने की प्रायिकता = n(E)/n(S) = 6/40 = 3/20
अतः कक्षा के किसी एक विद्यार्थी का जन्म अगस्त में होने की प्रायिकता 3/20 है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक क्रिकेट मैच में, एक महिला बल्लेबाज खेली गई 30 गेदों में 6 बार चौका मारती है। चौका न मारे जाने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
https://brainly.in/question/10474306
2 बच्चों वाले 1500 परिवारों का यदृच्छया चयन किया गया है और निम्नलिखित आंकड़े लिख लिए गए हैं।
यदृच्छया चुने गए उस परिवार की प्रायिकता ज्ञात कीजिए, जिसमें
(i) दो लड़कियाँ हों (ii) एक लड़की हो (iii) कोई लड़की न हो
साथ ही, यह भी जाँच कीजिए कि इन प्रायिकताओं को योगफल 1 है या नहीं।
https://brainly.in/question/10474385