Math, asked by maahira17, 1 year ago

अध्याय 14 के अनुच्छेद 14.4 का उदाहरण 5 लीजिए। कक्षा के किसी एक विद्यार्थी का जन्म अगस्त में होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:

नवीं कक्षा में कुल विद्यार्थीयों की संख्या, n(S) = 40

अगस्त कि महीने में जन्म लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या , n(E)= 6

∴ कक्षा के किसी एक विद्यार्थी का जन्म अगस्त में होने की प्रायिकता =  n(E)/n(S) = 6/40 = 3/20

अतः कक्षा के किसी एक विद्यार्थी का जन्म अगस्त में होने की प्रायिकता  3/20  है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक क्रिकेट मैच में, एक महिला बल्लेबाज खेली गई 30 गेदों में 6 बार चौका मारती है। चौका न मारे जाने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10474306

2 बच्चों वाले 1500 परिवारों का यदृच्छया चयन किया गया है और निम्नलिखित आंकड़े लिख लिए गए हैं।

यदृच्छया चुने गए उस परिवार की प्रायिकता ज्ञात कीजिए, जिसमें

(i) दो लड़कियाँ हों (ii) एक लड़की हो (iii) कोई लड़की न हो

साथ ही, यह भी जाँच कीजिए कि इन प्रायिकताओं को योगफल 1 है या नहीं।

https://brainly.in/question/10474385

Attachments:
Similar questions