atyadhik fashion se bachne ke liye Apne chote bhen ko Patra likhiye
Answers
अत्याधिक फैशन से बचने के लिए छोटी बहन को पत्र लिखिए
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय रूही,
आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। छात्रावास में तुम्हारा मन लग गया होगा और तुम्हारी पढाई भी ठीक चल रही होगी। यह पत्र के माध्यम से तुम्हें समझाना चाहती हूँ आज कल के अत्याधिक फैशन जो चल रहा है उससे बच के रहना। फैशन में कुछ नहीं रखा है अभी पढाई का समय तुम्हें इसी में मन लगाना है पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है, फैशन तो आता जाता रहता है ।तुम्हें किसी के बोलने पे नहीं चलना है कोई कुछ भी करे तुम्हें अपना देखना है किसी रिस नहीं करनी है। सिंपल बनकर रहना और ज़िन्दगी में कुछ हासिल करना सबसे बड़ा फैशन है मेरी बातों को समझना ।
पत्र लिखकर उम्मीद करती हूँ कि क तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगी और पढाई में मन लगाओगी ।
तुम्हारा बड़ी बहन ,
विशाली.