Hindi, asked by safrin4712, 1 year ago

one rank one pensions kya hai detail me hindi me bataye

Answers

Answered by atul103
4
वन रैंक वन पेंशन योजना रिटायर सैनिकों के लिए बहुत उपयोगी है।


सशस्त्र बल के आला अधिकारी काफी समय से वन रैंक वन पेंशन योजना की मांग कर रहे थे। काफी सोच – विचार के बाद वन रैंक वन पेंशन योजना को स्वीकार किया गया।जिससे रिटायर सैनिकों को एक रैंक पर एक पेंशन राशी प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। वन रैंक वन पेंशन योजना का वास्तविक मंतलब है की एक श्रेणी के सैनिक को एक पेंशन।
योजना की मांग 2013 में की गयी तथा 1 जुलाई 2014 से योजना प्रभावी है।आला अधिकारीयों को आधार वर्ष के रूप में 1 अप्रैल 2014 और 2015 में वन रैंक वन पेंशन योजना की मान्यता मिली।
वन रैंक वन पेंशन योजना के तहत लगभग तीन लाख सैनिकों को लाभ होगा। बकाया राशी एक ही बार में मिल जाएगी। चार छमाही किश्तों और युद्ध विधवाओं सहित सभी विधवाओं को दी जाएगी। पहली किश्त का भुगतान कर दिया गया है और दूसरी किश्त का भुगतान बाकि है।
योजना पर अनुमानित लागत 8000 से 10000 करोड़ रूपये है।
सरकार ने पहले ही कहा है की जो सैनिक स्वेच्छा से रिटायर होंगे उन्हें OROP के तहत पेंशन नहीं मिलेगी।
Answered by shubhdeep4
0

Explanation:

MARK AS BRAINLIEST ANSWER AND GIVE THANKS ALSO...

Attachments:
Similar questions