aupcharik Patra aapke Kshetra mein sadkon Par Adhik Pani Jama ho jata hai Kyunki adhikansh Tuti Hui Hai Jagah Jagah speed breaker yatayat Mein Shayad Mein Aakar Bada Ban Gaye was tarikul Jankari dete Hue Nagar Nigam Adhikari ko Patra likhe
Answers
सड़क की समस्या के बारे में बताते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र ऐसे लिखें
मुख्य अधिकारी,
नगर निगम,
पटना
14 मार्च, 2020
विषय: खराब सड़क के संबंध में
महोदय,
मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस शहर का निवासी हूं तथा मैं अपने क्षेत्र के खराब सड़कों के लिए यह पत्र लिख रहा हूं।
मेरा घर पटना के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में आता है जो पटना नगर निगम के अन्तर्गत आता है। यहां सड़के काफी खराब हैं। जगह जगह पर स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। सड़क पर गढ्ढे होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है जिसके कारण हमें काफी समस्या होती है। सड़को पर आय दिन जाम कि स्थिति भी बनी रहती है।
अतः आपसे नम्र निवेदन की जल्द से जल्द सड़को का निर्माण कार्य आरम्भ करें ताकि हमारी परेशानियां खत्म हो जाए।
आपका विश्वासी,
विमल कुमार श्रीवास्तव,
राजेन्द्र नगर,
पटना
Explanation:
mark me as brainlist