Hindi, asked by vansh713, 1 year ago


"अवध नरेश कौन थे? उन्हें चित्रकूट क्यों जाना पड़ा?​

Answers

Answered by saudharmj
3

Answer:

अवध नरेश को चित्रकूट अपने वनवास के दिनों में जाना पड़ा।

Answered by anurimasingh22
3

Answer:

श्रीराम की ओर संकेत करने के लिए 'अवध नरेश' का प्रयोग किया गया है।

उन्हें चित्रकूट जाना पड़ा क्योंकि चित्रकूट की भूमि तपोवन है और वनवास के लिए उपयुक्त है।

Explanation:

अवध क्षेत्र में अपने निवास और समृद्धि के कारण श्रीराम को अक्सर 'अवध नरेश' कहा जाता है।

  • श्रीराम को चित्रकूट भूमि का रुख करना पड़ा क्योंकि उन्हें 14 साल वनवास में रहने के अपने पिता के वादे को पूरा करना था।
  • वनवास जाते समय श्रीराम के साथ उनकी पत्नी सीताजी और छोटे भाई लक्ष्मण जी भी थे।
  • उन्होंने चित्रकूट के खूबसूरत जंगलों में 12 साल बिताए थे, जो पहले से ही कई साधुओं का घर है।

Similar questions