Hindi, asked by vaishalipatil25654, 9 months ago

अयोद्या नगरी का वर्णन अपने शब्दो मे लिखिए​

Attachments:

Answers

Answered by supriyayadav724
0

Answer:

अयोध्या नाम नगरी तत्रासील्लोकविश्रुता। कहा जाता है सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या नगरी रामायण के अनुसार विवस्वान (सूर्य) के पुत्र वैवस्वत मनु महाराज द्वारा स्थापित की गई थी। इसके अलावा स्‍कंद पुराण के अनुसारअयोध्‍या नगरी भगवान विष्‍णु के चक्र पर विराजमान है। यह हिन्दुओं की प्राचीन सप्त पुरियों में से एक है।

Answered by palakvirk01
1

Answer:

हिंदुओं की प्रातीन पवित्र तीर्थस्थल अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक अति प्राचीन धार्मिक नगर है. यह नगर पवित्र सरयू नदि के तट पर बसा हुआ है. रामायण के मुताबिक अयोध्या की स्थापना मनु ने की थी. अयोध्या हिंदुओ के 7 पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है. जिसमें अयोध्या, मथुरा, हरिद्वार, काशी, कांची , अवंतिका और द्वारका शामिल है. माना जाता है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था.

Similar questions