Hindi, asked by kumkum18321, 1 year ago

Azadi hone ke baad sabse Mushkil kaam hai Azadi Banaye Rakhna is Vishay par vichar likhe

Answers

Answered by pranesh43
39
भारत अपनी आजादी की 64वीं वर्षगांठ मना रहा है। हर भारतवासी के लिए ये गर्व की बात है। यह दिन उसके भीतर अपने आप को स्वतंत्र, संप्रभु और खुशहाल समझने का भाव भी जगाता है। सदियों की दासता के बाद प्राप्त आजादी का एहसास वैसे भी किसी को ताजगी और उत्साह से लबरेज कर देने में सक्षम है साथ ही निरंतर विकसित होते भारत की तस्वीर एक खुशनुमा नजारा पेश करती है।
लेकिन इस आजाद भारत की दो तस्वीरें हैं। एक तरफ आजाद, समृद्ध व खुशहाल देश की बात की जाती है। हर ओर चमकता भारत जहां हर नागरिक जीवन की बुनियादी जरूरतों को पूर्ण करने की स्थिति से भी ऊपर उठकर समृद्ध जिंदगी जी रहा हो। दुख-विपन्नता उसके लिए स्वप्न समान हो चुके हों। आजादी के मायने के तौर पर हम ऐसी संवैधानिक व्यवस्था की बात करते हैं, जिसमें हर नागरिक के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, स्वेच्छानुसार जीविकोपार्जन, और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मौजूद हो। भारत अब विकसित देशों की कतार में शामिल होने को आतुर है। मेट्रो शहरों की चकाचौंध और उच्च जीवन स्तर बदलते भारत के गवाह हैं। लग्जरी गाड़ियां और ऊंची अट्टालिकाएं वाकई भारत के विकसित होने का जयघोष करती नजर आती हैं।
Answered by Priatouri
44

आजाद होने के बाद सबसे मुश्किल काम आजादी बनाए रखना है I भारत एक स्वतंत्र देश है भारत की स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 में हुई थी I आज हम भारत 73वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं I हम दिखते तो स्वतंत्र है परंतु हकीकत में हम अंदर से स्वतंत्र नहीं हैं I हम आज के समय में भी आजाद नहीं है क्योंकि जब हमारा देश ब्रिटिश शासन के गुलामी कर रहा था तब बस हम यह सोचते थे कि देश को आजाद करवाना है परंतु जब आजाद हो गया तो हमारा देश के प्रति अपना कुछ कर्तव्य ही नहीं रहा I लड़कियां आज भी अकेले घर से बाहर नहीं जा सकती क्योंकि कुछ लोगों की वजह से देश आजाद होकर भी आजाद नहीं रहा। आज भी ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को लेकर पाबंदियां लगाई जाती है। इसलिए आजाद होने से ज्यादा जरुरी आजादी बनाये रखना हैं

Similar questions