Hindi, asked by prateek3077, 1 month ago

'बाबू साहब की मैंने इतनी सेवा की, पर दुख में उन्होंने साथ नहीं दिया।'
(क) बाबू साहब कौन थे? उनका परिचय दीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
6

'बाबू साहब की मैंने इतनी सेवा की, पर दुख में उन्होंने साथ नहीं दिया।'

(क) बाबू साहब कौन थे? उनका परिचय दीजिए।

बाबू साहब बाबू जगतसिंह है। वे पेशे से इंजीनियर हैं। उनकी अपने शहर में अच्छी खासी प्रतिष्ठा और नाम था। लेकिन उनका स्वभाव क्रूरता से भरा हुआ है, वो अपने घरेलू नौकरो और गरीबों के प्रति निर्दयी हैं। उन्होने अपने वफादार नौकर रमजान का संकट की घड़ी में साथ नही दिया और उसके साथ निर्दयता वाला व्यवहार किया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

बात अठन्नी की कहानी के आधार पर वर्तमान न्याय व्यवस्था पर अपने विचार प्रकट करते हुए इस कहानी का सारांश लिखिये।  

brainly.in/question/125800

निम्नलिखित प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए-  

'अगर तुम्हें कोई ज़्यादा दे, तो अवश्य चले जाओ। मैं तनख्वाह नहीं बढ़ाऊँगा।"  

(क) वक्ता कौन है ? उसका परिचय दीजिए। उसने उपर्युक्त वाक्य किस संदर्भ में कहा है।

https://brainly.in/question/18342042

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by barani79530
3

Explanation:

please mark as best answer and thank me

Attachments:
Similar questions