Hindi, asked by Madhviarora7561, 1 year ago

बड़े भाई साहब ने जिंदगी के अनुभव को किताबी ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण किस प्रकार सिद्ध किया है ?

Answers

Answered by shishir303
15

बड़े भाई साहब जिंदगी के अनुभव को किताबी ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण मानते थे। बड़े भाई साहब के अनुसार किताबी ज्ञान हासिल करना बेहद आसान है, लेकिन ये हमारे जीवन में कोई विशेष काम नही आता। किताबी ज्ञान हमें जिंदगी की व्यवहारिकता नहीं सिखाता। जीवन में असली जान व्यवहारिक ज्ञान है, जो जिंदगी के अनुभवों से सीखकर आता है। किताबी ज्ञान तो हम बाद में भूल जाते हैं, लेकिन जिंदगी के अनुभवों से हमें जो शिक्षा मिलती है वह हमें जीवन पर्यंत याद रहती है और हमारे जीवन में हमेशा काम आती है।

बड़े भाई साहब के अनुसार किताबी ज्ञान तो कोई भी हासिल कर सकता है, लेकिन जिंदगी के व्यवारिक ज्ञान को हासिल करना आसान कार्य नही। बड़े भाई साहब के अनुसार जीवन के अनुभव से जो शिक्षा जो सीख मिलती है, वही हमें जीवन का असली मतलब समझाती है। जीवन की सार्थकता बताती है और हमारे जीवन का उद्देश्य को पूरा करने में हमारी सहायता करती है।

Answered by komalbhardwaj709
1

Answer:

bhai-bhai howe h

tau-tau howe h

tai-tai howe

yaar -yaar howe h

Similar questions