Hindi, asked by MMMMMMMMMMM3180, 11 months ago

पर्वत प्रदेश में वर्षा ऋतु में पप्राकृतिक सौन्दर्य कई गुना बढ़ जाता है परन्तु पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के दैनिक जीवन में क्या कठिनाइयाँ उत्पन्न होती होंगी ? उनके विषय में लिखिए I

Answers

Answered by PravinRatta
1

पर्वत यानी पहाड़ों वाले स्थानों पर केवल वर्षा ऋतु में ही भी बल्कि पूरे वर्ष सौंदर्य देखने को मिलता है। बड़ी ऊंची चोटियों वाले पर्वत तथा गहरी खाई देख कर मन प्रफुल्लित हो जाता है।

बरसात के दिनों में पर्वत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कई तरह कि परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा। तेज बारिश के कारण इन इलाकों में भू स्खलन होने के खतरे बढ़ जाते है।

अगर तेज बारिश होती है तो यहां चट्टान गिरने लगते हैं तथा ऊंचाई से पानी तेज धार में आने के कारण घाटी में बने घर आदि बुरी तरह उजड़ जाते हैं।

मैदानी इलाकों की तुलना में पर्वत वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बारिश के दिनों में ज्यादा मुश्किलें होती होंगी।

Similar questions