कर चले हम फिदा' गीत किस पृष्ठभूमि में लिखा गया ? गीत का प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखें I
Answers
Explanation:
Kar Chale Ham Fida geet 1962 ki Bharat Ki Ladai Ke pristhbhumi per Kavi Pradeep dwara Rachit hai ,इसका आशय है कि जवानों ने कहा कि हम अपना काम कर चुके हैं अब यह देश की सुरक्षा तुम्हारे हवाले हैं
कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ यह गीत 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर लिखा गया था।
इस गीत के माध्यम से गीतकार ने युद्ध में अपने जीवन का बलिदान कर देने वाले सैनिकों के मनोभावों को व्यक्त किया है। युद्ध में अपनी जान गवां देने वाले सैनिक देश वासियों से अनुरोध कर रहे हैं कि हमने हमने देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ त्याग कर दिया। यहाँ तक कि अपने प्राणों का भी बलिदान कर दिया। अब यह देश आप के हवाले हैं और आपको ही इसकी रक्षा करनी है। हम लोग देश पर अपनी जान न्योछावर कर के जा रहे हैं, अब यह देश आप के हवाले कर दिया है और इसकी रक्षा करना अब आपका कर्तव्य है।