Social Sciences, asked by payalgupta3356, 11 months ago

बाबर और राणा सांगा के बीच युद्ध कब, कहाँ हुआ? यह युद्ध बाबर ने किस पद्धति से लड़ा था?

Answers

Answered by prashantsinghtiwari
0

Explanation:

खानवा मे हुआ था ,पद्धति नहीं पता

Answered by bhatiamona
0

Answer:

बाबर और राणा सांगा के बीच 1525 में खानवा का युद्ध लड़ा गया था। इस युद्ध में बाबर ने तुलुगमा पद्धति का प्रयोग किया था। तुलुगमा पद्धति में बाबर अपनी आधी सेना को दाएं और आधी सेना को बायें खड़ी कर देता था और शत्रु पर पीछे से वार करते छल से युद्ध करता था। इस पद्धति में वह अपनी सेना को चार भागों में बांट देता था। इस पद्धति के कारण उसने राणा सांगा की सेना को हरा दिया क्योंकि राजपूत सैनिक अपने परंपरागत हथियारों से लड़े थे और उनमें एकता और तालमेल का भी अभाव था।

वह बाबर की युद्ध लड़ने की तुलुगमा पद्धति से अपरिचित थे। इस युद्ध में राणा सांगा की सेना की हार हुई और इसके फलस्वरुप राजपूतों का भारत में वर्चस्व लगभग समाप्त होने की ओर अग्रसर हो गया और भारतवर्ष में मुगल साम्राज्य का स्थाई रूप से स्थापित हो गया, बाबर भारत का बादशाह बन बैठा।

Similar questions