Geography, asked by jitendrapaswan8892, 9 months ago

बंगलादेश के आर्थिक संसाधनों का संक्षेप में वर्णन करें।​

Answers

Answered by sahil261038
3

Explanation:

बांग्लादेश में कराधान, बांग्लादेश सरकार द्वारा, संविधान द्वारा सरकार को दिए गए अधिकार के हक से, आयत की जाती है। संविधान का अनुअनुच्छ 83 के अनुसार, कोई भी कर, संसदीय अधिनियम के गैर अंतर्गत नहीं लगाई जा सकती है। अतः बांग्लादेश में प्रत्येक करों की संसदीय स्वीकृति प्रति होना अनिवार्य है।

Answered by anujbhandare3
0

Answer:

बांग्लादेश में कराधान, बांग्लादेश सरकार द्वारा, संविधान द्वारा सरकार को दिए गए अधिकार के हक से, आयत की जाती है। संविधान का अनुअनुच्छ 83 के अनुसार, कोई भी कर, संसदीय अधिनियम के गैर अंतर्गत नहीं लगाई जा सकती है। अतः बांग्लादेश में प्रत्येक करों की संसदीय स्वीकृति प्रति होना अनिवार्य है।

राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड, बांग्लादेश में कराधान की केंद्रीय प्राधिकरण है। प्रशासनिक तौर पर यह वित्त मंत्रालय की आंतरिक संसाधन मंडल के अधीन है। वित्त मंत्रालय के 4 डिवीजन है: वित्त प्रभाग आंतरिक संसाधन प्रभाग, बैंकिंग डिवीजन और आर्थिक संबंधों प्रभाग। प्रत्येक प्रभाग सरकार के लिए एक सचिव की अध्यक्षता में कार्य करती है। आंतरिक संसाधन प्रभाग के सचिव, राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष होते हैं। राजस्व बोर्ड, कर नीतियाँ तैयार करने और बांग्लादेश में कर-कानूनों की सतत पुनर्मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार है।

Similar questions