Hindi, asked by kuanshul7704, 1 year ago

'बीजक' किसकी रचनाओं का संग्रह है -
(A) कबीर
(B) जायसी
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास

Answers

Answered by ankit14082003
23
(A) कबीर

I hope it helps you...

please mark me as brainliest......
Answered by AbsorbingMan
7

बीजक आधुनिक हिंदी में सबसे बड़े ग्रंथों में से एक है।

बीजक कबीरदास जी की रचनाओं का संग्रह है ।

यह कबीरपंथी धर्म के अनुयायियों के लिए पवित्र शास्त्र है।

So, option (A) कबीर is Correct.

NOTE -  महान् संत कबीर का संपूर्ण जीवन अध्यात्म, मानव प्रेम, मानव कल्याण और समस्त धर्मो को बन्धुत्व के एक सूत्रा में बांधने के लिए समर्पित रहा। वैचारिक गहनता के बीचों-बीच सहज संवेदना की पगडंडी बना ले जाने में कबीर की रचनाएं अदभुत हैं। जीवन के जटिल और बौद्धिक पक्षों को भी नितांत खिलंदडे़ अंदाज में बयान करती उनकी रचनाएं अपनी सत्यता और मार्मिकता पर भी आंच नहीं आने देती। ईश्वरीय आराधना में रची-बसी उनकी रचनाओं में सोंधी माटी की खुशबू की तरह मन को तरंगित करती हुई दिल को छू जाने की क्षमता है। उनकी रचनाएं खुद बोलती हैं और जिसकी अंजलि में जितना समाता है, देती चलती हैं।

Similar questions