Hindi, asked by rayrahul1996, 5 months ago

बिजली विभाग के मिलीभगत से हो रही चोरी और उसके दुष्परिणामों की शिकायत करने हेतु अधिकारी को आवेदन पत्र लिखो ​

Answers

Answered by Nidhitadobriyal
3

Answer:

प्रतिष्ठामें,

श्रीमान सम्पादक महोदय ,

मोहन तिवारी मुंबई से

महोदय,

आपका सर्वप्रिय समाचारपत्र आज जनता की धड़कन बन चूका है ! सभी वर्ग के लोगो को इसके आगमन की प्रतीक्षा रहती है ! यह जनता की असुविधाओ को दूर कर अधिकारी वर्ग को सचेत रखता है ! आज में इसके माध्यम से बिजली अधिकारियो का ध्यान बिजली की कमी से उत्पन्न संकट की और दिलाना चाहता हु. बिजली आज के युग में हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी है ! इसकी नित्य कटौती से भारी परेशानी हो रही है ! इस भयंकर गर्मी में बिजली की कमी से जीना दूभर हो रहा है वही परीक्षा के दिन होने से इसकी आँख-मिचौली छात्रों के जीवन के लिए अभिशाप बन रही है ! इससे ओधोगिक संकट भी बढ़ रहा है ! बिजली विभाग कभी धनाढ्य वर्ग से वातानुकूलित न चलाने की अपील करता है तो कभी क्षेत्रवार कुछ घंटो के लिए बिजली कटौती की घोषणा ! इस सम्बन्ध में मेरा सुझाव है की स्वीकृत भार से अधिक वाली इकाइयों पर अंकुश रखकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है

सधन्यवाद,

भवदीय

समस्त क्षेत्रीय बजाजा कमेटी

दिनांक.5-2-2018.........

Similar questions