Hindi, asked by maulik3296, 1 year ago

बाल मजदूरी एक अभिशाप - पर निबंध लिखें

Answers

Answered by mchatterjee
31

बाल मजदूरी वास्तव में एक अभिशाप है क्योंकि खेलने कूदने की उम्र में यदि हम काम कर रहे हैं तो इससे बड़ा अभिशाप और क्या हो सकता है।

जिंदगी में सब कुछ उम्र के अनुसार होता है यदि उम्र से पहले आप दायित्व बोध लेते हैं काम करते हैं तो यह अभिशाप ही तो है।

हां, बाल मजदूरी करने वालों में से बहुत लोग गरीबी संख्या के नीचे के होते हैं जिनके घर में 1 दिन के अन्न के लिए काफी मेहनत करनी होती है और यही कारण होता है कि एक परिवार के सारे लोग बाहर निकल जाते हैं काम ढूंढते हैं और काम करके ही अपना पेट पालते हैं।

सरकार के नियम के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कभी भी काम नहीं करवाना चाहिए कानूनी रूप से दंडनीय अपराध होता है।मगर कुछ बच्चे मजबूरी से यह काम करते हैं ताकि उनके घर परिवार वालों का भरण-पोषण ठीक से होता रहे।

कौन बच्चा चाहेगा कि पढ़ने-लिखने की उम्र में कंधे में किताबों के बोझ के स्थान पर संसार का बोझ लेकर घूमे। कौन बच्चा नहीं चाहेगा स्कूल जाना अपने दोस्तों के साथ खेलना मगर मजबूरी सब को बदल कर रख देता है।

Answered by sakshisehrawat143
2

Explanation:

hope it will helpful to you

Attachments:
Similar questions