Hindi, asked by palak5354, 1 year ago

बाल मजदूरी के कारण बताइए ।​

Answers

Answered by rahul5462
7

Answer:

3- नशे की आदत तथा लापरवाही की वजह से कुछ माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बजाय परिवार की आमदनी बढ़ाने के लालच में बाल मजदूरी करने भेज देते हैं.

4- जनसंख्या वृद्धि के कारण गरीबी और अशिक्षा बढ़ रही है जो कि बाल मजदूरी का मुख्य कारण है. जनसंख्या वृद्धि से बेरोजगारी भी बढ़ रही है जिससे बाल मजदूरी की रोकथाम में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

5- बाल श्रम को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों का सही ढंग से पालन नहीं होने से भी बाल मजदूरी बढ़ रही है बाल मजदूरी से संबंधित कानूनों को कड़ी से गणेश से बालन कड़ाई से पालन करवाकर इस पर लगाम लगाई जा सकती है

6- सस्ते श्रम के लालच मे कुछ दुकानदार, फैक्ट्री मालिक आदि बच्चों से काम करवाते हैं, ताकि उन्हें कम मजदूरी देनी पड़े. इस तरह यह भी बाल मजदूरी का प्रमुख कारण है.

भी बाल श्रम का प्रमुख कारण है.

7- अशिक्षा भी बाल श्रम का मुख्य कारण है, क्योंकि अशिक्षित माता-पिता बाल मजदूरी से उनके बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में नहीं जानते हैं तथा उन से बाल मजदूरी करवाते हैं.

8- सामाजिक तथा आर्थिक रुप से पिछड़ापन भी बाल श्रम का मुख्य कारण है. सामाजिक रूप से पिछड़े माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाने नहीं भेजते हैं तथा बाल मजदूरी के दलदल में फंसा देते हैं

9- कई परिवार मे नशे, बिमारी या अपंगता के कारण कोई कमाने वाला नही होता है, वहाँ परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र आधार ही बाल मजदूरी ही होता है जो बाल श्रम का मुख्य कारण है.

Similar questions