Hindi, asked by kumargulshan8768, 1 year ago

बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?

Answers

Answered by nikitasingh79
230
बालक श्रीकृष्ण अपनी चोटी को बढ़ाने के लालच में दूध पीने को तैयार हुए थे। माता यशोदा बालक कृष्ण से यह कहती थी कि जितना अधिक तुम दूध पियोगे उतने ही तुम्हारी चोटी लंबी होगी। यह बांधते और निकालते समय अत्यंत घनी लगेगी एवं स्नान करते समय समय नागिन की भांति पृथ्वी पर लोटने लगेगी । इसकी लटाएं लंबी हो जाएंगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by princeameta2882007
37

Explanation:

बालक श्रीकृष्ण अपनी चोटी को बढ़ाने के लालच में दूध पीने को तैयार हुए थे। माता यशोदा बालक श्रीकृष्ण से यही कहती थीं कि जितना अधिक तुम दूध पियोगे उतनी ही तुम्हारी चोटी लंबी होगी। यह बाँधते और निकालते समय अत्यंत घनी लगेगी ।

Similar questions