बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?
Answers
Answered by
230
बालक श्रीकृष्ण अपनी चोटी को बढ़ाने के लालच में दूध पीने को तैयार हुए थे। माता यशोदा बालक कृष्ण से यह कहती थी कि जितना अधिक तुम दूध पियोगे उतने ही तुम्हारी चोटी लंबी होगी। यह बांधते और निकालते समय अत्यंत घनी लगेगी एवं स्नान करते समय समय नागिन की भांति पृथ्वी पर लोटने लगेगी । इसकी लटाएं लंबी हो जाएंगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
37
Explanation:
बालक श्रीकृष्ण अपनी चोटी को बढ़ाने के लालच में दूध पीने को तैयार हुए थे। माता यशोदा बालक श्रीकृष्ण से यही कहती थीं कि जितना अधिक तुम दूध पियोगे उतनी ही तुम्हारी चोटी लंबी होगी। यह बाँधते और निकालते समय अत्यंत घनी लगेगी ।
Similar questions