Hindi, asked by rg0604306, 3 months ago

बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने पर संवाद लेखन लिखिए​

Answers

Answered by sujitkundu2709
2

Answer:

प्रिय-मित्र विवेक मुझे तुमसे यही आशा थी। तुम्हारी पढ़ाई के प्रति लगन और निष्ठा को देखकर मुझे यह विश्वास हो गया था कि आगामी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार तथा विद्यालय को गौरवान्वित करोगे। इसके लिए मैं ईश्वर को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं, कि उन्होंने तुम्हारे परिश्रम का उचित फल तुम्हें दिया।

Answered by vaidyannevin
7

Answer:

मित्र को कक्षा में प्रथम आने पर बधाई देते हुए संवाद

मित्र1: हेल्लो पार्थ कैसे हो ?

मित्र2:मैं ठीक हूँ , तुम बताओ?

मित्र1: पार्थ कक्षा में तुम्हारे प्रथम आने पर बहुत-बहुत बधाई |

मित्र2: धन्यवाद सुमित |

मित्र1: आज तुम्हारे लिए बहुत ख़ुशी का दिन है|

मित्र2: हाँ , मैं बहुत खुश हूँ|

मित्र1: ख़ुशी की तो बात है , आज तुम्हारी मेहनत का फल तुम्हें मिल गया|

मित्र2: हाँ , यार मैं बहुत मेहनत की थी , इस परीक्षा के लिए|

मित्र1: यह बात तो सही है , मेहनत करने से फल सफलता जरुर मिलती है|

मित्र2: अब मुझे आगे अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा जो मैं चाहता था|

मित्र1: ये बहुत अच्छी बात है|

Similar questions