बारिश, झरने, इंद्रधनुष, बादल, कोयल, पानी, पक्षी, सूरज, हरियाली, फूल, फल आदि या कोई भी प्रवृति विषयक शब्द का प्रयोग करते हुए एक कविता लिखने का प्रयास कीजिए । Please someone help me please.....
Answers
Answered by
4
Hey mate
here's ur answer....
सूरज चमका
सुबह-सुबह है सूरज चमका
सोने के सिक्के-सा दमका
अंधकार को दूर भगाता
दुनिया में प्रकाश फैलाता
गागर में सागर को भरकर
पृथ्वी की फिर प्यास बुझाता
पूरब से किरणें दमकाता
मंद-मंद है यह मुसकाता
छू कर एक-एक पेड़ और पौधा
कोंपल से यह फूल बनाता
इसे देख पशु-पक्षी जागें
सब अपने कामों पर भागें
भौंरें भी गुनगान सुनाएँ
फूल-फूल पर यह मंडराएँ
धरती से हैं बीज फूटते
खिल जाती पुष्पों की क्यारी
नर-नारी भी ज़ोर-शोर से
करते हैं दिन की तैयारी
Hope it helps❤❤❤
here's ur answer....
सूरज चमका
सुबह-सुबह है सूरज चमका
सोने के सिक्के-सा दमका
अंधकार को दूर भगाता
दुनिया में प्रकाश फैलाता
गागर में सागर को भरकर
पृथ्वी की फिर प्यास बुझाता
पूरब से किरणें दमकाता
मंद-मंद है यह मुसकाता
छू कर एक-एक पेड़ और पौधा
कोंपल से यह फूल बनाता
इसे देख पशु-पक्षी जागें
सब अपने कामों पर भागें
भौंरें भी गुनगान सुनाएँ
फूल-फूल पर यह मंडराएँ
धरती से हैं बीज फूटते
खिल जाती पुष्पों की क्यारी
नर-नारी भी ज़ोर-शोर से
करते हैं दिन की तैयारी
Hope it helps❤❤❤
Answered by
2
बारिश आई
खुशियां लाई।
इन्द्रधनुष है बहुत निराली
हर तरफ लाती है हरियाली।
सूरज लगा चमकने
पक्षी लगे चहकने।
पक्षियों की मीठी आवाज
सुबह की करे नई आगाज।
Similar questions