Hindi, asked by samsuddin8t0, 10 months ago

बारिश के दिनों में हमें क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?इस विषय पर लगभग १०० शब्दों में अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by vishakhakoundal223
6

बारिश जहां सारी धरा को खूबसूरत बनाती है वहीं कई बीमारियों को आमंत्रित भी करती है। इन्हीं दिनों मच्छर का प्रकोप बढ़ता है और लोग मलेरिया के शिकार हो जाते हैं। यदि मच्छरजनित इस बीमारी से बचना हो तो सावधानी और घरेलू उपाय करें। मसलन इन्हें घर के आसपास पनपने न दें। इसके लिए कुछ बातों पर जरूर गौर करें।

1 घर के चारों ओर पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करें।

2 अगर पानी जमा होने से रोकना संभव नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें।

3 रूम कूलरों, फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाए और फिर भरें। घर में टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उल्टा करके रखें।

4 डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें।

5 अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें।

6 मच्छरों को भगाने और मारने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें। गुग्गल के धुएं से मच्छर भगाना अच्छा देसी उपाय है।

Answered by parihar201097shri
0

Answer:

hme ghar se bahar raincoat ya umbrella lekar Jana chahiye aur hame bahut सावधानी बरतनी चाहिए।

हमे कभी भी भूल नी करनी चाहिए कि हमे सर्दी ,खासी, फेबर ना हो जाए barna बहुत तकलीफ़ हो सकती है और हमे ज्यादा से ज्यादा घर से बाहर नहीं निकल ना चाहिए।

l hope i help to you

please mark on my brainliest please

Similar questions