Hindi, asked by dilipkumar7033192952, 10 months ago

बारूद की पुड़िया होना मुहावरा का अर्थ क्या होता है​

Answers

Answered by raysantosh736
16

Answer:

बारूद की पुड़िया यानी खतरनाक होना जो पूरी तरह से एक बेबस्ता को खत्म कर देना,

Answered by bhatiamona
1

बारूद की पुड़िया मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग​

मुहावरा : बारूद की पुड़िया

अर्थ : बहुत अधिक खतरनाक होना।

वाक्य प्रयोग : हरीश को तुम ऐसा वैसा न समझो, वह एकदम बारूद की पुड़िया है।

वाक्य प्रयोग : जरूरत पड़ने पर एक एक भारतीय सैनिक दुश्मन के लिये बारूद की पुड़िया जैसा हो जाता है।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Similar questions