Hindi, asked by roysubhojeet19, 4 months ago

बढ़ती हुई आबार्दी का पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ा ?​

Answers

Answered by vk150193
0

Answer:

बढ़ती हुई आबादी का पर्यावरण पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है । इसके कारण मनुष्य ने समुद्र को पीछे सरकार कर उसकी जमीन पर अपने रहने की जगह बना ली है। पेड़ों की निरंतर कटाई की जा रही है । ... बढ़ती हुई आबादी से चारों ओर वातावरण प्रदूषित हो गया है जिससे मनुष्य को सांस लेने में कठिनाई होती जा रही है।

Answered by athangshende
0

Answer: बढ़ती हुई आबादी के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है। आवासीय स्थलों को बढ़ाने के लिए वन, जंगल यहाँ तक कि समुद्रस्थलों को भी छोटा किया जा रहा है। पशुपक्षियों के लिए स्थान नहीं है। इन सब कारणों से प्राकृतिक का सतुंलन बिगड़ गया है और प्राकृतिक आपदाएँ बढ़ती जा रही हैं। कहीं भूकंप, कहीं बाढ़, कहीं तूफान, कभी गर्मी, कभी तेज़ वर्षा इन के कारण कई बिमारियाँ हो रही हैं। इस तरह पर्यावरण के असंतुलन का जन जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

Similar questions