बादामी के गुफ़ा भित्ति-चित्रों की क्या विशेषताएँ हैं?
Answers
बादामी के गुफ़ा भित्ति-चित्रों की विशेषताएँ इस प्रकार है :
बादामी की गुफा भगवान विष्णु को समर्पित थी और उब गुफा इसी युग में खोदी गई है| इस गुफा में राजमहल और राजमहल की गतिविधियों का आनन्द लेते हुए राजाओं के चित्र अंकित है| इंद्र और उस के परिवार के चित्र अंकित है|
अजंता से बादामी तक की चित्र भित्ति परम्परा का विस्तार है| इस चित्र भित्ति में लयवृद्ध रेखाएं धारा प्रवाह रूप चुस्त सयोंजन कला और परिपक्वता छलकती है|
राजा और रानी के चित्रों को बड़ी सुन्दरता से चित्रित किया गया है| बड़ी-बड़ी आँखे , आधी मिची हुई और होंठ बहार की और निकले हुए दिखाए गए है|
चेहरे की रेखाएं स्पष्ट है और पूरे चेहरे को सुन्दरता प्रदान करती है|
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
भारतीय कला का परिचय
पाठ-5 परवर्ती भित्ति-चित्रण परम्पराएँ
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
https://brainly.in/question/16398137
विजयनगर के चित्रों पर एक निबंध लिखें।
═══════════════════════════════════════
https://brainly.in/question/16398142
केरल एवं तमिलनाडु की भित्ति-चित्र परम्पराओं का वर्णन करें।