बादलों के आगमन से प्रकृति में होने वाले किन - किन परिवर्तनों को कविता रेखांकित करती है ?
Answers
बादलों के आगमन से प्रकृति में होने वाले निम्न परिवर्तनों को कविता रेखांकित करती है :
बादल राग निराला द्वारा रचित एक प्रतीकात्मक कविता है जिसमें कवि ने बादलों का क्रांति के रूप में आह्वान किया है। इस कविता में बादलों के आगमन से पृथ्वी के गर्भ में सोए हुए अंकुर अंकुरित होते हैं। वे अपने मन में नवजीवन का संचार कर अनेक आशाओं के साथ बादलों की ओर देख रहे हैं। बादलों की घनघोर गर्जना से संपूर्ण संसार भयभीत हो उठता है। उन्नति के शिखर पर पहुंचे सैकड़ों वीर पृथ्वी पर सो जाते हैं। विशालकाय उच्च वर्ग के लोग घायल होकर मर जाते हैं। लेकिन शोषित वर्ग के प्रतीक छोटे भारवाले छोटे-छोटे पौधे हंसते मुस्कुराते रहते हैं । वे अपार हरियाली से भरकर, हिल हिलकर तथा खिलखिलाते हुए हाथ हिलाते रहते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
विप्लव - रव से छोटे ही हैं शोभा पाते पंक्ति में विप्लव - रव से क्या तात्पर्य है ? छोटे ही हैं शोभा पाते ऐसा क्यों कहा गया है ?
https://brainly.in/question/15410941
तिरती है समीर - सागर पर
अस्थिर सुख पर दुख की छाया -
जग के दग्ध ह्रदय पर
निर्दय विप्लव की प्लावित माया -
https://brainly.in/question/15410936
Answer:
given answer is absolutely right...kiijj