बादल से संबंधित अन्य कवियों की कविताएँ यादकर अपनी कक्षा में सुनाइए।
Answers
Answered by
2
बादल से संबंधित अन्य कवियों की कविताएँ यादकर अपनी कक्षा में विद्यार्थी अपने विद्यालय के पुस्तकालय के संबंधित पुस्तकों से ज्ञात करें और अपनी कक्षा में सुनाए । यह एक क्रियाकलाप संबंधी प्रश्न है।
कुछ अतिरिक्त जानकारी :
यह प्रश्न पाठ बादल को घिरते देखा है से लिया गया है। इसके रचयिता नागार्जुन है। यह कविता नागार्जुन की कविता संग्रह युगधारा से ली गई है। कवि ने बादलों को हिमालय पर्वत की बर्फ से ढकी चोटियों पर देखा है।पावस ऋतु में हिमालय की छोटी-बड़ी झीलों में बालों को बरसते देखा है। वे ऐसे प्रतीत हो रही थी मानो ओस की बूंद बरस रही हो।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न:
बादलों का वर्णन करते हुए कवि को कालिदास की याद क्यों आती है?
https://brainly.in/question/15648760
कवि ने ‘महामेघ को झंझानिल से गरज-गरज भिड़ते देखा है' क्यों कहा है?
https://brainly.in/question/15648758
Answered by
0
Answer:
बादल से संबंधित अन्य कवियों की कविताएँ यादकर अपनी कक्षा में सुनाइए।
Similar questions