Hindi, asked by viveksingh2220090, 2 days ago

बंदर पेड़ और मुर्गी और लालची आदमी पर एक कहानी ​

Answers

Answered by Diosan
3

Answer:

| लालची बंदर पंचतंत्र की कहानी

एक बंदर की लोगों के घरों में घुसने और खाने-पीने का सामान ले भागने की बुरी आदत थी।

गाँव वाले उससे बहुत परेशान रहते थे।

उन्होंने एक मदारी को बुलाकर उससे बंदर पकड़ने को कहा।

मदारी ने सँकरे मुँह वाली मिट्टी की हँडियों में मूंगफली के दाने रखकर मकानों की छत पर रख दिए।

अगले दिन, मदारी ने देखा कि बंदर एक मकान की छत पर पहुँचा है।

वह समझ गया कि अब बंदर पकड़ में आने ही वाला है।

जब गाँव वालों ने मदारी से उसकी चाल उजागर करने को कहा तो मदारी ने बताया कि बंदर को मूंगफली के दाने बहुत पसंद होते हैं।

इसलिए यह बंदर भी दाने निकालने के लिए हँडिया में हाथ डालेगा और मुट्ठी में दाने दबोच लेगा लेकिन हँडिया का मुँह सँकरा होने के

कारण उसकी मुट्ठी बाहर नहीं निकल पाएगी और उसका हाथ फंसा रह जाएगा।

और ऐसा ही हुआ। बंदर अपने लालच के कारण पकड़ा गया।

Also Read

शैतान मेमना बोलने वाली गुफा

चूहा बन गया शेर घोड़ा और गधा

हौद में पड़ा कुत्ता झूठा दोस्त

किंग कोबरा और चीटिंयाँ कुरूप पेड़

मुर्गी और बाज ऊंट का बदला

बंदर की जिज्ञासा और कील भेड़िया और सारस

Similar questions