Hindi, asked by muzammil3594, 11 months ago

बूढ़े भारत में आई फिरसे नई जवानी थी का आशय स्पष्ट

Answers

Answered by coolthakursaini36
4

उत्तर -> “बूढ़े भारत में आई फिर से नई जवानी थी” प्रस्तुत पंक्तियाँ कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान द्वारा रचित कविता ‘झांसी की रानी’ से ली गईं हैं| इस कविता में भारत की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की वीरता का वर्णन किया है|

“बूढ़े भारत में आई फिर से नई जवानी थी” इन पंक्तियों का आशय है कि जब भारत अंग्रेजों के अधीन था, भारत के लोग मानसिक रूप से भी गुलाम हो चुके थे तब स्वाधीनता का विगुल कुछ क्रांतिकारियों ने बजाया जिसमे से झांसी की रानी भी एक थी|  

उन्होंने भारतीयों के मन में आज़ादी प्राप्त करने की हिम्मत जगाई थी| जिससे पूरे भारत में लहर चल पड़ी थी उनका लक्ष्य आज़ादी था| जिस भारत के लोग मानसिक और शारीरिक रूप से कमज़ोर हो चुके थे अब उनमे नई उर्जा और उत्साह का संचार हुआ था इसलिए कवियत्री ने कहा कि “बूढ़े भारत में आई फिर से नई जवानी थी”

Similar questions