Hindi, asked by ashutosh817452, 1 year ago

बूढ़ी काकी को ललचाने वाले व्यंजन​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ बूढ़ी काकी को ललचाने वाले व्यंजन​...

✎... बूढ़ी काकी को ललचाने वाले व्यंजन थे, पूरी, कचौरी, हलवा, लड्डू, मसालेदार तरकारी, दही आदि।

मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित ‘बूढ़ी काकी’ कहानी में बूढ़ी काकी एक निःसंतान वृद्धा स्त्री थीं, जिन्होंने अपनी संपत्ति अपने भतीजे के नाम कर दी थी। भतीजे को संपत्ति नाम करते समय भतीजे ने उनकी देखभाल करने का वायदा किया था लेकिन संपत्ति नाम होते ही वह अपने वादे से मुकर गया और वह और उसकी पत्नी दोनों बूढ़ी काकी की उपेक्षा करने लगे। इसके कारण उन्हें भूखा तक सो जाना पड़ता था। कहानी के अंत में भतीजे की पत्नी को अपने व्यवहार पर पछतावा हुआ और उसने बूढ़ी काकी से क्षमा मांग करक उन्हें भरपेट खाना खिलाया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

बूढ़ी काकी - प्रेमचंद की कहानी का सारांश

https://brainly.in/question/9797121  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions