बाढ़, नदी का पानी, घायल लोग, खाने के पैकेट, राहत कार्य, कैंपों में रहना, लोगों के शव, जानवरों के बहते शरीर, डूबे घर, आकाश से निरीक्षण, दु:खी लोग, गंदे पानी से बीमारियाँ, बेघर लोग, सामूहिक भोजन, फैंसे लोग।
Answers
◉ प्रश्न में दिए गए संकेत शब्दों के आधार पर समाचार रिपोर्ट इस प्रकार है...
▬ गोदावरी नदी के बहने का रास्ता नाशिक मंडल में अचानक ही बदल गया और नाशिक मंडल के कई क्षेत्रों में भयंकर बाढ़ आ गई। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा और निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। इस कारण हजारों लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं। बहुत से लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं। अनेक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य फैल गया है। नदी ने अपना विकराल और रौद्र रूप दिखाते हुए अनेक घरों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। बहुत सारे लोगों को अपना घर छोड़कर सरकारी कैंपों में रहना पड़ा है। सरकार ने अपने पूरे प्रयास जारी रखे हैं और लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है। सरकारी द्वारा राहत कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी लोगों के लिए राहत कार्य करने में लगी हैं। राहत कैंपों में सामूहिक भोजन पानी का प्रबंध किया जा रहा है। घायलों व बीमारों के उपचार हेतु डॉक्टरों की टीमें लगी हुई हैं। अचानक आई आपदा से पूरे नाशिक मंडल के कई इलाके पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“जब धरती काँपी”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 14)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• क्या तुमने कभी अपने इलाके में देखा है कि आस-पड़ोस के लोगों ने मिलकर एक-दूसरे की मदद की हो? कब-कब?
• लोग अकसर एक जगह पर पास-पास क्यों बसते हैं?
• अगर तुम्हारा घर अपने इलाके में अकेला घर होता यानी तुम्हारे आस-पास कोई न रहता तो कैसा होता? जैसे-तुम किसके साथ खेलते? क्या अकेले डर लगता? सभी त्योहार और खास मौके किसके साथ मिलकर मनाते, इत्यादि?
• लोगों को कई बार ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिनमें जान और माल का भारी नुकसान होता है। कई लोग बेघर हो जाते हैं। पिछले कुछ एक महीनों के अखबारों से दुनिया में आए भूकंप, बाढ़, आग, तूफ़ान आदि के बारे में समाचार इकट्ठ करो। उन्हें कॉपी में चिपकाओ।
https://brainly.in/question/16030885
• तुम अपनी समाचार रिपोर्ट तैयार करो जिसमें इन बातों का जिक्र हो।
- संकट का कारण
- तारीख और समय
- किस-किस तरह के नुकसान हुए? (जान, माल, रोजगार का नुकसान)
- कौन-कौन लोग मदद के लिए आए और जिम्मेदारी ली (कौन-कौन से सरकारी दफ्तर तथा अन्य सस्थाएँ) • क्या तुम्हारे इलाके में कभी लोगों ने भुखमरी, सूखा जैसी मुसीबतों का सामना किया है? ऐसे समय में खाने-पीने की भारी कमी हो जाती है। अखबार से देश-विदेश की ऐसी खबरें हूँढो और उन पर एक रिपोर्ट तैयार करो
• किसी मुसीबत के समय तुम्हें अपने इलाके में इनकी ज़रूरत पड़ सकती है। इनसे संपर्क करने के लिए तुम इनके फ़ोन नंबर तथा पूरा पता कॉपी में लिखो। इस सूची में कुछ और नाम भी जोड़ो।
पता फोन नंबर
दमकल केंद्र
नज़दीकी अस्पताल
एम्बुलेंस
पुलिस थाना
https://brainly.in/question/16030892