Badalne ki chamta hi buddhiman ki man Hai nibandh 500 word main
Answers
किसी भी व्यक्ति को समय के साथ ज़रूर बदलना चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति एक जगह पर रुक कर जीवन में तरक्की नहीं कर सकता। समय के साथ बदलना ही सबसे बुद्धिमानी का काम है और ऐसा ना करने वाला व्यक्ति मूर्ख ही कहलाएग।
एक जगह पर रुके हुए व्यक्ति द्वारा ना तो तरक्की हो पाती है और ना ही वह व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ पाता है। जैसे एक जगह रुका हुआ पानी खराब हो जाता है और बहती हुई नदी हमेशा फलती-फूलती रहती है ऐसे ही बिना बदलाव के व्यक्ति भी रुके हुए पानी जैसा होता है और बदलावों को अपनाने वाला व्यक्ति बहती नदी की तरह होता है।
कोई भी सफल व्यक्ति अगर हम देखें तो इस बात को बड़े ध्यान से मानते हैं की वह समय समय पर ज़रूरी बदलाव करते रहें ताकी वह समय के साथ बने रहें और पिछड़े ना। तो किसी भी व्यक्ति को सफलता तभी प्राप्त होगी जब वह अपनी बुद्धिमानी से स्वयं अपनी ज़िन्दगी को सफल बनाए।