Hindi, asked by mnavneeth4661, 11 months ago

Badalne ki chamta hi budimatta ka maap hai

Answers

Answered by Swarup1998
0

" बदलने की क्षमता ही बुद्धिमत्ता का माप है "

     जीवन एक समय का मैच है और आज की दुनिया में, हम सभी अपनी रणनीतियों के साथ खेल जीतना चाहते हैं, अपने प्रतिद्वंद्वियों से एक कदम आगे। दूसरों के साथ-साथ हमारी आंतरिक प्रतिकूलताओं को भी पराजित करना जो हमारे मार्ग में एक दीवार बनाते हैं, बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।

     अल्बर्ट आइंस्टीन सबसे महान दिमागों में से एक थे। अपने जीवन में, उन्हें अज्ञानता का भी सामना करना पड़ा लेकिन वह अपनी क्षमताओं की बेहतरी के लिए प्रयास करते रहे और इसके लिए उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव लाए, दृढ़ता से अनुकूलन योग्य परिवर्तनों पर खड़े रहे, जिन्होंने वैज्ञानिक खोजों को करते हुए उन्हें नए दृष्टिकोण दिए।

     हमारा मस्तिष्क सोचने और विकसित करने की असीम क्षमताओं से भरा है जिससे हम नए विचारों की खोज कर सकते हैं और यही वह जगह है जहाँ बुद्धिमत्ता आती है। कुछ बदलने की आवश्यकता इस बात पर निर्भर करती है कि मस्तिष्क परिवर्तनों को कितनी आसानी से अनुकूलित कर सकता है।

     एक उदाहरण लें, कैसे एक आदमी बहती नदी के माध्यम से दूसरे बैंक में तैर सकता है? यदि आप सीधे दूसरी तरफ तैरने की कोशिश करते हैं, तो आप बेकार के प्रयासों में बहुत सारी कैलोरी खो देंगे। लेकिन अगर आप एक कोणीय पथ में तैरते हैं, तो आप आसानी से और कम प्रयासों के साथ दूसरी तरफ तक पहुँचने में सक्षम होंगे - प्रवाह के साथ तैरना। यह वह बदलाव है, जिसकी जरूरत तब पड़ती है, जब किसी को बाधा पहुंचती है। आप जानते हैं कि, बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा उज्ज्वल भविष्य के लिए इस बदलाव को अनुकूलित करने में सक्षम होते।

     गणितीय समस्या को हल करते समय, यदि आप परिणाम प्राप्त करने में कई असफलताओं के बाद उसी प्रक्रिया के साथ प्रयास करते रहते हैं, तो संभवतः आप इसे कभी भी हल नहीं कर पाएंगे। अन्य तरीकों, नए तरीकों का पता लगाएं, जो एक उचित परिणाम देगा।

     लाभदायक तरीकों से बौद्धिक शक्तियों का उपयोग करना उचित है। मनोवैज्ञानिक तरीकों को प्राप्त करना जो नए विचारों की घटना में मदद करेगा, उन सभी में सबसे महत्वपूर्ण बात है जो हमेशा कठिनाइयों को दूर करने के लिए आवश्यक परिवर्तनों के साथ खुफिया का उपयोग करने में मदद करते हैं।

     मानसिकता को बदलने की क्षमता के साथ बुद्धिमत्ता हमेशा बेहतर भविष्य के लिए नए अवसरों को अनलॉक करती है। आसक्ति परिवर्तन के आधार पर बुद्धिमत्ता को मापा जाता है।

Answered by BrainlyHeroSumit
0

बदलने की क्षमता ही बुद्धिमता का माप है

बदलने की क्षमता से तात्पर्य ‛ अपने - आप को किसी भी परिस्थितियों के अनुकूल बनाने की योग्यता अथवा निपूणता ’ । यह बात काफी हद तक तर्कसंगत है कि बदलने की क्षमता ही बुद्धिमत्ता का माप है । समझने के लिए आप मानव के विकास के विज्ञान को ले सकते हैं । हमारे पुरातत्वशास्त्रियों और वैज्ञानिकों का मानना है कि मानव लाखों वर्ष पूर्व जंगलों में पशुओं की भातिं ही जीवन व्यतीत किया करते थे । अन्य जानवरों की तरह मानव भी शिकार किया करते , भोजन के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटकते , और तो और हिंसक पशुओं का खौफ़ भी उनके अंदर रहा करता था । किंतु जैसे - जैसे मानव ने बदलाव को अपनाया वो विकास की और अग्रसर होता चला गया , मानव ने सभी जीवों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर लिया । मानव ने केवल अपने आप को बदला , बल्कि अपने परिवेश को भी अपने अनुकूल बना लिया । यह इस बात का जीवंत उदाहरण है कि बदलने की क्षमता बुद्धिमत्ता का माप है ।

' परिवर्तन ही संसार का नियम है ' यह उक्ति इस बात का द्योतक है कि परिवर्तन से समाज का विकास होता है , वर्षों पूर्व सूचना का आदान-प्रदान करने में महीनों लग जाते थे , अब बस यह कुछ क्षणों की क्रीड़ा मालूम पड़ती है, यह परिवर्तन का ही तो परिणाम है जो हमारे बुद्धिमत्ता को दर्शाता है । जापान जैसे देश विकसित देश की श्रेणी के उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किये हुए हैं यह उनके परिवर्तनशीलता का ही तो परिणाम है । यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि हम अपने आप को जितने तेज़ी से बदलाव को स्वीकार करेंगे हमारा विकास उतने तेजी से होगा । इस टेक्नोलॉजी के युग में उन विद्यार्थियों को कुशाग्र एवं कुशल माना जाता है जो इस विधा में बेहतर हैं क्योंकि उन्होंने बदलते समाज को स्वीकार किया और अपने आप को इस नए बदलाव के अनुसार ढाला ।

लेकिन बदलाव बुद्धिमत्ता के साथ- साथ मूर्खता की भी निशानी मालूम पड़ती है । मानव ने प्रकृति के बदलाव को न अपनाकर खुद से किये गए बदलाव को प्रकृति के ऊपर थोप दिया । इसके विपरीत कई प्रकार की भ्रंतिया उत्पन्न हो गयी हैं जो केवल मानव को नही अपितु समस्त संसार को नस्त-नाबूत करने को तैयार है । यह मूर्खता नही तो और क्या है । बदलाव हमेशा सार्थक रहे तभी से हमारे बुद्धिमत्ता को दर्शाता है ।

Similar questions