bank se loan lene ke liye Prabandhak ko Patra likhiye
Answers
Answer:
स्ेावा में,
प्रबन्धक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक,
सदर बाजार,
मथुरा।
आदरणीय,
आपकी जानकारी में यह बात लाते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमारे स्पोट्र्स सामाग्री का करोबार इस माह तक काफी अच्छा फैल चुका है। अब इस बात की आवश्यकता पड़ गयी है कि माँगपूर्ति के लिए मैं उत्पादन को ज्यादह बढाऊँ। लेकिन हमारे पास मौजूदा कारोबार में लगी पूँजी इतनी काफी नहीं है कि सिर्फ अपने धन बल पर मैं पूर्ति कर सकूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे उत्पादन लागत के 30 प्रतिशत तक के ऋण की आपके बैंक द्वारा सुविधा प्रदान कर दी जाये।
आपके सकारात्मक उत्तर की शीघ्र प्रत्याशा में। कृप्या इस सम्बन्ध में बैंक सेवा में चार्ज (ब्याज तथा अन्य खर्च) के बारे में भी पूर्ण जानकारी देने की कृपा करें।
आभारी रहूँगा।
विनीत
…………